उद्यमियों की राह में मददगार है ये पुस्तक
यह सवाल हर उद्यमी के ज़हन में रहता है, कितनी लागत लगेगी? क्या मुनाफा होगा? कितना माल बनेगा? इस पुस्तक में विभ्भिन फ़ूड प्रोजेक्ट्स का विवरण दिया गया है। जो सही व उपयुक्त उद्योग चुनने में काफी मददगार होगा । अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करें, तथा कृषि और राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बने ।
इस पुस्तक में खाद्य उद्योगों के178उद्योग की महत्पूर्ण जानकारी दी गई है। यह अपने प्रकार की अनूठी पुस्तक है।इस पुस्तक की मदद से उद्यमी को फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में सही उद्योग के चयन में सहायता मिलेगी ।
For more details click on below link: