लघु उद्योगों की सूची, लघु उद्योग के नाम, लघु उद्योगों के प्रकार, आधुनिक कुटीर एवं गृह उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग, लघु उद्योग के बारे में जानकारी, घरेलू उद्योग, लघु उद्योग लिस्ट, घरेलू उद्योग धंधे


हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के पश्चात उस दौर में आता है जब वह पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाना चाहता है। आजकल के युवाओ का कुछ नया करने का जुनून देखते ही बनता है। परंतु ये ज़रूरी नहीं है की हम सब नया बिज़नस शुरू करने के लिए सक्षम हो और अगर नए बिज़नस की शुरुवात कर भी लेते है, तो उसे उसी तरह से चलाये रखना भी आसान बात नहीं है। अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का उद्योग शुरू करना चाहता है तो उसके लिए ज़रूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और एक अच्छे आईडिया की।


लघु उद्योग (छोटे पैमाने की औद्योगिक इकाइयाँ) वे होती है जो मध्यम स्तर के विनियोग की सहायता से उत्पादन प्रारम्भ करती हैं। इन इकाइयों मे श्रम शक्ति की मात्रा भी कम होती है और सापेक्षिक रूप से वस्तुओं एवं सेवाओं का कम मात्रा में उत्पादान किया जाता है। ये बड़े पैमाने के उद्योगो से पूंजी की मात्रा, रोजगार, उत्पादन एवं प्रबन्ध, आगतों एवं निर्गतो के प्रवाह इत्यादि की दृष्टि से भिन्न प्रकार की होती है।



See more
http://goo.gl/2KrF8G
http://goo.gl/b6p7bl
http://goo.gl/3857gN
http://goo.gl/gUfXbM