Note: This book is available in Hindi Language only
Laghu V Griha Udyog (Swarozgar Pariyojanayen) Kutir Udyog, Small Scale Industries (SSI) in Hindi
Language
लघु एवं गृह उद्योग (स्वरोज़गार परियोजनाएं)
लघु उद्योग का भारतीय अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। प्राचीन काल से ही भारत के लघु व गृह उद्योगों में उत्तम गुणवत्ता वाली वस्तुओं का उत्पादन होता रहा है। उद्यमी बनना या उद्यम स्थापित करना आज काफी आसान हो गया है I क्योंकि हमारी सरकार उद्यम स्थापित के लिए उद्यमियों को कई तरह से प्रोत्साहित करती है I इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन करती है जिससे उद्यमियों को उद्योग स्थापना का ज्ञान दिया जा सके I यदि उन्हें उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता की आवयश्कता है तो उन्हें विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है I साथ ही उद्योग स्थापित करने में यदि उन्हें कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें उद्योग चलाने हेतु सहायता प्रदान करवाई जाती है I सरकार इस बात के लिए खास तौर पर प्रयत्नशील हैं कि देश भर में उद्यमिता पले व बढे तथा एक ऐसी संस्कृति पल्लवित हो जिसमे स्वरोज़गार, लघु उद्योगों का उत्पादन एवं छोटे उद्यमों की लाभप्रदता बढे I साथ ही जो संभावी अथवा नव उद्यमी हैं उनके कौशल को निखारा जाये I इसके लिए लघु उद्यम विकास संस्थान विभिन्न प्रकार के लाभदायक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं I
लघु उद्योगों ने बीते 50 साल में प्रगति के अनेक सोपान तय किये हैं I हमारे देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में इन उद्योगों का योगदान अहम साबित हुआ है I इन्होने कम पूँजी से रोज़गार उपलब्ध कराये हैं I ग्रामीण इलाको में औद्योगीकरण का प्रकाश फैलाया है तथा क्षेत्रीय असंतुलन में कमी को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है I लघु उद्योग में हुए विकास ने आधुनिक तकनीक अपनाने तथा लाभकारी रोजगार में श्रम शक्ति का अवशोषण करने के लिए उद्यमशीलता की प्रतिभा का उपयोग करने को प्राथमिकता प्रदान की है जिससे उत्पादकता और आय के स्तर को बढ़ाया जा सके। लघु उद्योग उद्योगो के प्रसार तथा स्थानीय संसाधनों के उपयोग में सुविधा प्रदान करते हैं। माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी मुद्रा नामक योजना के अन्तर्गत बेहद छोटे उद्यमियों को 50,000 रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक के कर्ज़ उपलब्ध कराये जाते हैं I इस योजना से लघु उद्योगों के लिए प्रगति का एक नया मार्ग प्रशस्त हुआ है I
लघु उद्योग (Small Scale Industry), स्वरोजगार (Self Employment) व प्रबन्ध क्षेत्रों में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। लघु, कुटीर व घरेलू उद्योग परियोजनाएं नए उद्यमी व संभावित उद्यमियों को उद्योग - व्यवसाय की स्थापना व संवर्द्धन की दिशा में प्रेरित करती हैं जिससे वे देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान बढ़ा सकें।
स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया
स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, भारत के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिये सरकार द्वारा चलाया गया नया अभियान है। ये अभियान देश के युवाओं के लिये नये अवसर प्रदान करने के लिये बनाया गया है। ये पहल युवा उद्यमियों को उद्यमशीलता में शामिल करके बहुत बेहतर भविष्य के लिये प्रोत्साहित करेगी। ये पहल भारत का सही दिशा में नेतृत्व के लिये आवश्यक है।
स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना हैं जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़े | यह एक ऐसी योजना हैं जिसके तहत नये छोटे-बड़े उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा जिसमे ऋण सुविधा, उचित मार्गदर्शन एवं अनुकूल वातावरण आदि को शामिल किया गया हैं।
"कार्य परिश्रम से सिद्ध होते हैं, मनोरथ से नहीं I क्योंकि सोये हुए जंगल के राजा शेर के मुख्य में भी हिरण स्वयं आकर प्रविष्ट नहीं होते हैं I"
शासन की योजनाएं तो अपनी जगह कायम हैं, इसका लाभ उठाने के लिए उद्यमियों को ही आगे आना होगा I आज जो भी उद्यमी सफलता के शिखर पर खड़े है उन सभी ने इन योजनाओं का लाभ उठाया और अपने परिश्रम के बल पर अपनी इकाइयों की सफलता सुनिश्चित की I
पैसा जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है| हर व्यक्ति अपने जीवन में पैसा कमाना चाहता है I
अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उसके पास अच्छी प्लानिंग और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि होनी चाहिए । इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि कोई कम पैसे मे अपना स्वयं का उद्योग शुरू नहीं कर सकता ।
इस पुस्तक में वित्तीय परियोजना का विवरण दिया गया है और इन वित्तीय परियोजना के माध्यम से विभिन्न उद्योगो की उत्पादन क्षमता (Production Capacity), भूमि एवं भवन (Land & Building), मशीन एवं उपकरण (Machinery & Equipment) तथा कुल अनुमानित लागत (Estimated Capital Investment) आदि की जानकारी दी गयी है। साथ ही कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं (Raw Material Suppliers), संयंत्र और मशीनरी के आपूर्तिकर्ताओं (Plant & Machinery Suppliers) के पते दिए गए है जिससे उद्यमी ज्यादातार लाभ उठा सकें।
नये उद्यमियों, व्यवसायिओं, तकनीकी परामर्शदाताओं आदि के लिए यह पुस्तक अमूल्य मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
The small scale sector is assuming greater importance every day. Hundreds of thousands of people start their own businesses every year, and untold more dream about the possibility of becoming their own bosses. Starting your own business is one of the few remaining paths to wealth. Entrepreneurship is one of the critical decisions to be made and it involves number of risk and has its own advantages also. But the charm of being a master of you is always above any other form of work. To start your own venture you have to decide on many things. Making a choice of the right project is a difficult decision for an entrepreneur and is an imperative decision. For the reason that rest of the challenges for setting up a business is based on the type of the product and fund to invest. But it is a perception that for owning a business you should have handsome amount of money. Now it is possible with small scale business. An entrepreneur requires a continuous flow of funds not only for setting up of his/ her business, but also for successful operation as well as regular up gradation/ modernization of the industrial unit. To meet this requirement, the Government (both at the Central and State level) has been undertaking several steps like setting up of banks and financial institutions; formulating various policies and schemes, etc. All such measures are specifically focused towards the promotion and development of small and medium enterprises. In both developed and developing countries, the Government is turning to small and medium scale industries and entrepreneurs, as a means of economic development and a veritable means of solving problems. It is a seedbed of innovations, inventions and employment. You do not need to be a genius to run a successful small business, but you do need some help. And that is exactly what this book is, a guide into the stimulating world of small business ownership and management.
Startup India Stand up
Our Prime Minister unveiled a 19-point action plan for start-up enterprises in India. Highlighting the importance of the Standup India Scheme, Hon’ble Prime minister said that the job seeker has to become a job creator. Prime Minister announced that the initiative envisages loans to at least two aspiring entrepreneurs from the Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Women categories. It was also announced that the loan shall be in the ten lakh to one crore rupee range.
A startup India hub will be created as a single point of contact for the entire startup ecosystem to enable knowledge exchange and access to funding. Startup India campaign is based on an action plan aimed at promoting bank financing for start-up ventures to boost entrepreneurship and encourage startups with jobs creation.
Startup India is a flagship initiative of the Government of India, intended to build a strong ecosystem for nurturing innovation and Startups in the country. This will drive sustainable economic growth and generate large scale employment opportunities. The Government, through this initiative aims to empower Startups to grow through innovation and design.
What is Startup India offering to the Entrepreneurs
Stand up India backed up by Department of Financial Services (DFS) intents to bring up Women and SC/ST entrepreneurs. They have planned to support 2.5 lakh borrowers with Bank loans (with at least 2 borrowers in both the category per branch) which can be returned up to seven years.
PM announced that “There will be no income tax on startups’ profits for three years”
PM plans to reduce the involvement of state government in the startups so that entrepreneurs can enjoy freedom.
No tax would be charged on any startup up to three years from the day of its establishment once it has been approved by Incubator.
The book contains the aspects to plan any business strategy step by step. The book explains about business planning, government facilities available for small scale businesses, registration of small scale business, choosing right location, loan related information, availability of raw materials, national fund facility and more aspects that will help start and maintain a new business. Some of the important projects described in the book are book binding, tiffin supply center, supari cutting, typing institute, paper pin production, herbal shampoo, powder production, shuttle cock for badminton, screen printing etc.
The identification of a suitable project within the investment limit of a new entrepreneur is very difficult. The present book strives to meet this specific entrepreneurial need. The book contains processes formulae, brief profiles of various projects which can be started in small investment without much technical knowledge at small place. This is very useful publication for new entrepreneurs, professionals, libraries etc. (This book is available in Hindi Language only)
Tags
स्वरोजगार बेहतर भविष्य का नया विकल्प, अमीर बनने के तरीके, अवसर को तलाशें, आखिर गृह और कुटीर उद्योग कैसे विकसित हो, आधुनिक कुटीर एवं गृह उद्योग, आप नया करोबार आरंभ करने पर विचार कर रहे हैं, उद्योग से सम्बंधित जरुरी जानकारी, औद्योगिक नीति, कम पूंजी के व्यापार, कम पैसे के शुरू करें नए जमाने के ये हिट कारोबार, कम लागत के उद्योग, कम लागत वाले व्यवसाय, कम लागत वाले व्यवसाय व्यापार, कारोबार बढाने के उपाय, कारोबार योजना चुनें, किस वस्तु का व्यापार करें किससे होगा लाभ, कुटीर उद्योग, कुटीर और लघु उद्यमों योजनाएं, कैसे उदयोग लगाये जाये, कौन सा व्यापार करे, कौन सा व्यापार रहेगा आपके लिए फायदेमंद, क्या आप अपना कोई नया व्यवसाय, व्यापारकारोबार, स्वरोजगार, छोटा बिजनेस, उद्योग, शुरु करना चाहते हैं?, क्या आपको आर्थिक स्वतंत्रता चाहिए, क्या व्यापार करे, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु स्थापना, छोटा कारोबार शुरु करें, छोटे पैमाने की औद्योगिक इकाइयाँ, छोटे मगर बड़ी संभावना वाले नए कारोबार, छोटे व्यापार, नया कारोबार, नया बिजनेस आइडिया, नया व्यवसाय शुरू करें और रोजगार पायें, नया व्यापार, परियोजना प्रोफाइल, भारत के लघु उद्योग, भारत में नया कारोबार शुरू करना, रोजगार के अवसर, लघु उद्योग, लघु उद्योग की जानकारी, लघु उद्योग के नाम, लघु उद्योग के बारे, लघु उद्योग माहिती व मार्गदर्शन, लघु उद्योग यादी, लघु उद्योग शुरू करने सम्बन्धी उपयोगी, लघु उद्योग सूची, लघु उद्योगों का वर्गीकरण, लघु उद्योगों की आवश्यकता, लघु उद्योगों के उद्देश्य, लघु उद्योगों के प्रकार, लघु उधोग की जानकारी, लघु एवं कुटीर उद्योग, लघु कुटीर व घरेलू उद्योग परियोजनाएं, व्यवसाय लिस्ट, व्यापार करने संबंधी, व्यापार के प्रकार, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों, स्टार्ट अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप क्या है, स्टार्टअप योजना, स्वरोजगार, स्वरोजगार के अवसर, स्वरोज़गार परियोजनाएं
Laghu V Griha Udyog, Swarozgar Pariyojanayen (Kutir Udyog), Small Scale Industries (SSI) in Hindi Language लघु एवं गृह उद्योग (स्वरोज़गार परियोजनाएं)
Format: paperback
Code: NI118
Pages: 542
ISBN: 8186623868
Publisher: National Institute of Industrial Research
$0
₹0
विषय सूची
1. लघु उद्योग शुरू करने सम्बन्धी उपयोगी मार्गदर्शन एवं
उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं
लघु उद्योगों का पंजीकरण
उपयुक्त उद्यम का चुनाव कैसे करें
सरकारी सुविधाएं :
अन्य उपयोगी सुविधाओं का वर्णन निम्नलिखित है :
फैक्ट्री के लिए उपयुक्त स्थान की सुविधा
लघु उद्योगों के लिए ऋण की सुविधाएं :
साधारणत : ऋण दो प्रकार के होते हैं :
(क) राज्य सरकारों से मिल सकने वाला ऋण :
ब्याज की दर :
ऋण सम्बन्धी अन्य जानकारी :
(ख) 'राजकीय वित्त निगम अधिनियम' के अन्तर्गत मिल सकने वाला ऋण :
(ग) स्टेट बैंक आफ इण्डिया की ऋण योजना :
(घ) ऋण संबंधी अन्य सरकारी योजना :
1. साधारणत :
2. बीज धन योजना
3. महिला-उद्यम निधि
औद्योगिक रूप में पिछड़े क्षेत्रों को मिलने वाली सुविधाएं
किश्तों पर मशीनें खरीदने की सुविधा :
मशीनरी प्राप्त करने के अन्य श्रोत
कच्चे माल की प्राप्ति
देशी स्रोतों से उपलब्ध कच्चे माल का कोटा कहां-कहां से मिलता है?
प्रशिक्षण सम्बन्धी सुविधाएं
उद्यमिता विकास कार्यक्रम
सिंगल विण्डो सिस्टम
लघु स्तर का उद्योग कैसे लगाएं?
वस्तु का चुनाव
प्रोत्साहन सुविधाएं
संगठन के प्रकार
परियोजना प्रतिवेदन की उपलब्धता
2. औद्योगिक परियोजनाओं हेतु वांछनीयता की कसौटियां
(1) परियोजना-विशेष, जिसके चयन की योजना है, श्रमिक-बहुल है अथवा पूंजी-बहुल
(2) उद्योगों का आकार
(3) विदेशी मुद्रा अर्जन
(4) व्यावसायिक लाभ
(5) राष्ट्रीय आर्थिक लाभ
(6) परियोजनाओं का चुनाव
3. औद्योगिक परियोजनाओं के लिए वित्त का प्रावधान कैसे किया जाये?
घरेलू श्रोतों से इक्वीटी अथवा शेयर कैपिटल बढ़ाना
4. कम्प्यूटर सेन्टर इकाई स्थापित करने की योजना
उत्पादन/सेवा कार्य की प्रक्रिया
उत्पादन/सेवा कार्य का लक्ष्य (वार्षिक)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पत्तियों तथा साज सज्जा पर व्यय
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
5. वीडियो मिक्सिंग, डबिंग व टाइटलिंग हेतु इकाई की योजना
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि/भवन की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
इकाई में होने वाले वार्षिक व्यय
वार्षिक प्राप्तियाँ
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी तथा उपकरण प्रदायकर्ता
6. सुपारी कटिंग हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक जॉब वर्क से आय
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
7. बुक बाईंडिंग कार्य हेतु इकाई की योजना
इकाई में सेवा कार्य की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरण
वेतन तथा पारिश्रमिक व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल वार्षिक उत्पादन लागत अथवा सेवा कार्य पर होने कुल व्यय
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
8. टिफिन सप्लाई केन्द्र स्थापित करने हेतु इकाई की योजनाएं
टिफिन सप्लाई केन्द्र में सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
विभिन्न साधन-सुविधाओं की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पतियों की लागत
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
कर्मचारियों की आवश्यकता तथा उनको देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
कच्चा माल
9. मारुति वेन किराये पर चलाने हेतु इकाई की योजना
सेवा कार्य की प्रक्रिया
इकाई से अपेक्षित प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
इकाई में होने वाली स्थायी लागत का अनुमान :
कार्यशील पूंजी की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
कर्मचारी तथा कारीगर (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
समय-समय पर की जाने वाली रीपेयरिंग पर खर्च
टायर/ट्यूब पर खर्च
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
इकाई की लाभप्रता
मारुति वेल के मुख्य डीलर
10. टाइपिंग इंस्टीट्यूट की इकाई की योजना,
कुल उत्पादन/सेवा कार्य का लक्ष्य तथा वार्षिक प्राप्तियां
कार्यस्थल की आवश्यकता
इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण
विविध स्थाई सम्पत्तियों की लागत
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
कर्मचारियों तथा श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की कुल लागत (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
11. पेपर पिन/ऑलपिन के निर्माण की इकाई की योजना
उत्पादन/निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य (वार्षिक)
निर्मित शेड/भवन की आवश्यकता
प्रमुख मशीनरी तथा उपकरणों का विवरण
कच्चे माल की लागत (वार्षिक)
उपयोगिता पर व्यय
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (वार्षिक)
विविध खर्चों (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता
इकाई की कुल परियोजना लागत
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ता के पते
12. कूलर निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
कूलर उत्पादन/निर्माण की प्रक्रिया/विधि
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
कुल वार्षिक उत्पादन लागत
कुल वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
13. हर्बल शैम्पू पाउडर (बाल धेने का आयुर्वेदिक पाउडर) के उत्पादन की इकाई की योजना
हर्बल शैम्पू पावडर के उत्पादन की विधि
इकाई का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य
भूमि एवं भवन
मशीनरी तथा उपकरण
कच्चा माल
वेतन एवं पारिश्रमिक
उपयोगिताओं पर व्यय
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह) कुल स्थाई पूंजी निवेश अथवा कुल परियोजना लागत
पी.एम.आर.वाई. के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
कुल वार्षिक बिक्री
इकाई की लाभप्रदता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
विभिन्न वनोपजों (आंवला, हर्रा आदि) की प्राप्ति हेतु
अन्य स्थानीय विक्रेता
मशीनरी प्रदायकर्ता
14. सर्जिकल बेन्डेज बनाने की इकाई की योजना
वार्षिक उत्पादन लक्ष्य
बेन्डेज की निर्माण प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि एवं भवन
वार्षिक बिक्री
परियोजना परिकल्पना
मशीनरी एवं उपकरण
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं कारीगरों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत (प्रतिवर्ष)
विक्रय से प्राप्तियाँ (प्रतिवर्ष)
अनुमानित लाभप्रदता
मशीन प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
15. साड़ी फाल्स बनाने की इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
साड़ी फाल्स की निर्माण प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों का ब्यौरा
कर्मचारियों/कारीगरों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
कच्चे माल की अपेक्षित मात्रा व मूल्य (मासिक)
उपयोगिता व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्च (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
वित्तीय स्रोत : प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत
वार्षिक उत्पादन लागत-
लाभप्रदता विश्लेषण
मशीन प्रदायकर्ताओं के पते
16. बैडमिंटन के लिए शटल कॉक बनाने की इकाई योजना
प्रस्तुत इकाई का उत्पादन लक्ष्य
शटल कॉक के निर्माण की विधि/प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
कर्मचारी एवं कारीगर (प्रतिमाह)
कच्चा माल (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
बिक्री से कुल प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई की लाभ प्रदत्ता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
17. स्क्रीन प्रिंटिंग कार्य हेतु इकाई की योजना
स्क्रीन प्रिंटिंग की इकाई की स्थापना हेतु अत्यधिक कम पूंजी निवेश
की आवश्यकता
कम मात्रा के प्रिंटिंग कार्यों के लिये सर्वाधिक उपयुक्त
सभी प्रकार की वस्तुओं/सतहों पर प्रिंटिंग करना संभव
स्क्रीन प्रिंरटिग के विविध उपयोग
स्टेशनरी वस्तुओं से संबंधित
प्लास्टिक से संबंधित
चीनी मिट्टी अथवा सिरेमिक्स के क्षेत्रा से संबंधित
इलैक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल से संबंधित
टैक्सटाईल्स के क्षेत्रा से संबंधित
रेग्जीन तथा फोम से संबंधित वस्तुऐं
टीन के क्षेत्रा से संबंधित
कांच से संबंधित
अन्य क्षेत्रों से संबंधित
स्करीन प्रिंरटिंग कार्य में उत्पादन/निर्माण/कार्य करने की प्रक्रिया
डिजाईन तैयार करना
मैटर डी. टी. पी. से कम्पोज करवाना
आटवर्क/डिजाईन तथा कम्पोज किए गए मैटर की नेगेटिव/पाजिटिव बनाना
स्क्रीन पर फिल्म स्थानांतरित करना
आवश्यकता के अनुसार प्रिंट की जाने वाली (कागज अथवा कार्ड)
वस्तु को निर्धरित साईज में काटना।
प्रिंटिंग प्रारंभ करना
छपाई में प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न कच्चे मालों की विशेषताएँ
छपाई हेतु लगने वाली स्याही
छपाई के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला कपड़ा
एक्सपोजिंग के माध्यम
एक्सपोजिंग फिल्म
स्क्रीन प्रिंरटिग हेतु मशीनें
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
इकाई के लिये आवश्यक कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई में कुल वार्षिक प्राप्तियाँ
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
18. दुपहिया वाहनों की सर्विसिंग/हेतु इकाई की योजना
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
वाहनों की रिपेरिंग/सर्विसिंग की प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों तथा अन्य सहायक स्थाई सम्पत्तियों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता तथा उनको देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई में किए जाने वाले सेवा कार्य/बिक्री के कुल प्राप्तियां (वार्षिक)
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
19. फास्ट फूड रेस्टोरेण्ट स्थापित करने की इकाई की योजना
प्रस्तुत इकाई में उत्पादन लक्ष्य
विपणन व्यवस्था
इकाई के वित्तीय पहलू
मशीनरी/उपकरण तथा अन्य स्थाई संपत्तियाँ
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
बिक्री से कुल प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
20. व्यवसायिक कार्य हेतु फैक्स मशीन की इकाई की योजना
मशीन का उपयोग एक व्यवसाय के रूप में
व्यवसाय की दृष्टि से सही फैक्स मशीन का चुनाव
एक सामान्य व्यवसायी के दृष्टिकोण से व्यावसायिक फैक्स मशीनों
में निम्न विशेषताऐं होनी चाहिये-
प्रस्तुत इकाई में किये जाने वाले सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई हेतु भवन/दुकान की आवश्यकता
इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरणों का विवरण
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
21. मसालों के उत्पादन हेतु इकाई की योजना
मसालों के उत्पादन की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई का उत्पादन लक्ष्य (वार्षिक)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
इकाई में प्रयुक्त की जाने वाली प्रस्तावित मशीन (पल्वराईजर) की प्रमुख विशेषतायें
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
इकाई में लगने वाले माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता :
कुल परियोजना लागत :
पी. एम. आर. वाई. के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत :
कुल वार्षिक आय
मशीनरी उपकरणों के प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
22. चादर (बेड शीट) तकिया कवर निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन क्षमता व उत्पादन से कुल प्राप्तियां
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्य स्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता—
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन (प्रतिमाह)
उपयोगिता पर व्यय(प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई से वार्षिक आय
इकाई की लाभप्रदता
मशीन/उपकरण निर्माता/प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
23. हेण्डलूम द्वारा तौलियों के निर्माण हेतु इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
यार्न/धागा
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
विविध स्थाई परिसंपत्तियों पर व्यय
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
मशीनरी/उपकरणों के निर्माता/प्रदायकत्र्ता
कच्चा माल निर्माता/प्रदायकर्ता
24. कॉटन टी शर्टस तथा स्पोर्टस शर्टस के निर्माण
उत्पादन लक्ष्य
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई हेतु भवन/कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत
उपयोगिता पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण कर्ता
25. हौजि़यरी वस्त्रों के निर्माण (पुरूषों के अंर्तवस्त्रों) के
निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विभिन्न खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की लागत (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रद्रता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
26. स्कूटर तथा मोटर साइकिल में लगने वाले क्लच एवं
गीयर वायर्स के निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई की वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभवप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
27. एल्युमीनियम के बर्तन बनाने की इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई की वित्तीय पहलू
भूमि/भवन
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
अनुमानित वार्षिक प्राप्तियां
लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
कच्चा माल प्रदार्यकर्ता
28. चावल से मुरमुरा बनाने की इकाई योजना
तकनीकी जानकारी
उत्पादन लक्ष्य (प्रतिवर्ष)
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्य स्थल की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (न्यूनतम)
इकाई में कुल पूंजी निवेश
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत (प्रतिवर्ष)
मशीनरी निर्माता
29. दूध से मावा निर्माण हेतु इकाई की योजना
मावे की उत्पादन प्रक्रिया
प्रस्तावित इकाई की उत्पादन क्षमता (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की योजना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
कुल वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई से कुल वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
30. धुलाई साबुन के निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की व्यवस्था
कच्चे माल की लागत
कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता तथा उनको दिया जाना वाला वेतन/
पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह) :-
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की कुल लागत (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत (वार्षिक)
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
अन्य स्थानीय फैब्रीकेटर/मशीनरी प्रदायकर्ता
मैसर्स कच्चे माल के प्रदार्यकर्ता
31. कपूर की गोली/टिकिया के निर्माण हेतु इकाई की योजना
कपूर की गोली की उत्पादन प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य तथा अनुमानित प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पतियों की लागत
कच्चे माल की आवश्कता वेतन/पारिश्रमिक पर व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
32. नेल पॉलिश के उत्पादन हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लागत तथा अनुमानित प्राप्तियां (प्रति वर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्कता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत
वेतन तथा पारिश्रामिक पर व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत (वार्षिक)
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
कच्चे माल प्रदायकर्ता
33. डिस्टेंपर पेंट बनाने हेतु इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
विविध स्थाई परिसंपत्तियों की लागत
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
उत्पादन से आय (वार्षिक)
मशीनरी/उपकरणों के निर्माणकर्ता/प्रदायकर्ता के नाम व पते
कच्चा माल निर्माणकर्ता/प्रदायकर्ता के नाम व पते
34. कागज के लिफाफे बनाने की इकाई की योजना
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि तथा भवन की आवश्यकता
इकाई में लगने वाली प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण
कच्चे माल की लागत (वार्षिक)
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
लिफाफों पर प्रिंटिग करवाने की लागत
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई में कुल पूंजी निवेश
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
35. सौंदर्य व शृंगार प्रसाधन उद्योग
1. एमल्शन
2. पाउडर
3. स्टिक्स
4. केक
5. ऑयल
6. म्युसिलेज
7. जैली
8. सस्पेन्शन
9. पेस्ट
10. सोप
11. सोल्युशन
सौंदर्य प्रसाधनों का वर्गीकरण
(i) चर्म के लिए
(ii) बाल के लिए
(iii) नाखून के लिए
(iv) दांत और मुंह के लिए
(v) बोर्डलाइन तथा किन-रेड प्रोडक्ट्
(क) फेस पाउडर
कच्चा माल
उत्पादन विधि (फेस पाउडर)
सफेद फेस पाउडर बेस के फार्मूले
प्रचारित रंग-समूहों के फेस पाउडर के फार्मूले
कलर बेस फार्मूला
मशीनरी और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : फेस पाउडर
(ख) कोल्ड क्रीम
बनाने की विधि
कोल्ड क्रीम उत्पादन के आधुनिक फार्मूले
कच्चा माल
मशीन और उपकरण
(ग) वैनिशिंग क्रीम (स्नो)
कच्चा माल
स्नो बनाने के फार्मूले
सुगंधि कम्पाउंड का फार्मूला
स्नो में मोती जैसी चमक
स्नो में जिंक ऑक्साइड
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : वैनिशिंग क्रीम (स्नो)
(घ) हैंड क्रीम
भूमिका
उपयोग
मार्केट सर्वेक्षण
हैंड क्रीम उत्पादन का फार्मूला
उत्पादन विधि
हैंड क्रीम उत्पादन का अन्य फार्मूला
कच्चा माल
मशीन और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हैंड क्रीम
क्लीनसिंग क्रीम
चेहरा साफ करने वाली 'क्लीनसिंग क्रीम'
बनाने की विधि
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : क्लीनसिंग क्रीम
(च) लिपस्टिक
लिपस्टिक के फार्मूले
बनाने की विधि
सुगन्ध
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : लिपस्टिक निर्माण
अन्य कच्चा माल
मशीन एवं उपकरण
(छ) नेल पॉलिश
कच्चा माल
नेल पॉलिश के फार्मूले
उत्पादन विधि
बनाने की विधि :
सस्ती नेल पॉलिशें :
सस्ती नेल पॉलिश के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : नेल पॉलिश
मशीन और उपकरण
(ज) केश तेल
आयुवैदिक केश-तेल :
बनाने की विधि :
सुगन्धित ब्राह्मी आंवला केश तेल
उत्पादन विधि
मशीन और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हेयर ऑयल (आंवला)
(झ) नारियल तेल का शैम्पू
उत्पादन विधि
नारियल तेल के शैम्पू का फार्मूला
शैम्पू बनाने के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : नारियल के
तेल का शैम्पू
(ञ) हेयर ऐमल्शन, क्रीम व डाई
एमल्शन टाइप हेयर ड्रेसिंग के फार्मूले
बालों को रंगने के लिए आधुनिक 'हेयर डाई' (खिजाब)
हेयर डाई (खिजाब) के फार्मूले
प्रयोग विधि :
ब्राउन खिजाब का फार्मूला
प्रयोग विधि :
एमिडॉल खिजाब का फार्मूला
अन्य उपयोगी संकेत :
खिजाब की परीक्षण विधि :
अन्य चुने हुए फार्मूले :
काली हेयर ड्रायर
मशीनरी एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : ब्लैक हेयर डाई
(ट) हेयर फिक्सर (बालों को बिठाने के लिए)
हेयर-फिक्सर का फार्मूला
निर्माण विधि :
मशीन एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हेयर फिक्सर
(ठ) टूथ पाउडर
टूथ पाउडर का स्टैन्डर्ड फार्मूला :
टूथ पाउडर का फार्मूला
उत्पादन विधि :
निर्माण विधि :
टूथ पाउडर निर्माण का अन्य फार्मूला
मशीन और उपकरण
(ड) टूथ पेस्ट
पॉलिश करने वाले रचक :
माध्यम :
मीठा करने वाले पदार्थ :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : टूथ पाउडर
सुगन्धियां :
चिकनाइयां :
कीटाणुनाशक और सुरक्षात्मक पदार्थ:
कार्यशील पदार्थ
टूथपेस्ट को बैलेंस करना
टूथ पेस्ट बनाने का फार्मूला :
टूथ पेस्ट बनाने का अन्य फार्मूला
बनाने की विधि :
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : टूथ पेस्ट
(ढ) शेविंग क्रीम
कच्चा माल
शेविंग क्रीम के फार्मूले
बु्रश वाली शेविंग क्रीम के फार्मूले
मशीन एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : शेविंग क्रीम
(ण) ऑफ्टर शेव लोशन
प्रस्तावना
ऑफ्टर शेव लोशन निर्माण का फार्मूला
उत्पादन विधि
मशीन एवं उपकरण
ऑफ्टर शेव लोशन बनाने के अन्य फार्मूला
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : ऑफ्टर शेव लोशन
(त) एलम ब्लॉक (फिटकरी)
भूमिका
कच्चा माल
उत्पादन विधि
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : एलम ब्लॉक (फिटकरी)
(थ) विलोमक
आधुनिक विलोमक क्रीम (फार्मूला)
बनाने की विधि :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : विलोमक (Depliatories)
मशीन एवं उपकरण
(द) बच्चों के लिए प्रसाधन
बेबी लोशन
बनाने की विधि :
बेबी क्रीम
बनाने की विधि :
(द्ब1) बेबी पावर्डस
बेबी पाउडर्स के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक :
बेबी पाउडर (Baby Powder)
36. बाल पेन रिफिल के निर्माण हेतु इकाई की योजना
37. सुगर केन्डी बनाने हेतु इकाई की योजना
38. लकड़ी के फोटो फ्रेम्स बनाने हेतु इकाई की योजना
39. बेबी केश अथवा झूला घर स्थापित करने हेतु इकाई की योजना
40. फोटो स्टूडियो स्थापित करने हेतु इकाई की योजना
41. डिटरजेन्ट पाउडर बनाने की इकाई की योजना
42. तरल नील बनाने की इकाई की योजना
43. फिनाईल बनाने की इकाई की योजना
44. आचार निर्माण हेतु इकाई की योजना
45. हेयर पिन्स
46. अगरबत्ती, धूप आदि
47. मोमबत्ती उद्योग
48. पापड़, बड़ियां और चाट मसाला
49. खिलौना और गुड़िया उद्योग
50. इंक इंडस्ट्री
51. सोप एंड क्लीनर्स इंडस्ट्री
1. लघु उद्योग शुरू करने सम्बन्धी उपयोगी मार्गदर्शन एवं
उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं
लघु उद्योगों का पंजीकरण
उपयुक्त उद्यम का चुनाव कैसे करें
सरकारी सुविधाएं :
अन्य उपयोगी सुविधाओं का वर्णन निम्नलिखित है :
फैक्ट्री के लिए उपयुक्त स्थान की सुविधा
लघु उद्योगों के लिए ऋण की सुविधाएं :
साधारणत : ऋण दो प्रकार के होते हैं :
(क) राज्य सरकारों से मिल सकने वाला ऋण :
ब्याज की दर :
ऋण सम्बन्धी अन्य जानकारी :
(ख) 'राजकीय वित्त निगम अधिनियम' के अन्तर्गत मिल सकने वाला ऋण :
(ग) स्टेट बैंक आफ इण्डिया की ऋण योजना :
(घ) ऋण संबंधी अन्य सरकारी योजना :
1. साधारणत :
2. बीज धन योजना
3. महिला-उद्यम निधि
औद्योगिक रूप में पिछड़े क्षेत्रों को मिलने वाली सुविधाएं
किश्तों पर मशीनें खरीदने की सुविधा :
मशीनरी प्राप्त करने के अन्य श्रोत
कच्चे माल की प्राप्ति
देशी स्रोतों से उपलब्ध कच्चे माल का कोटा कहां-कहां से मिलता है?
प्रशिक्षण सम्बन्धी सुविधाएं
उद्यमिता विकास कार्यक्रम
सिंगल विण्डो सिस्टम
लघु स्तर का उद्योग कैसे लगाएं?
वस्तु का चुनाव
प्रोत्साहन सुविधाएं
संगठन के प्रकार
परियोजना प्रतिवेदन की उपलब्धता
2. औद्योगिक परियोजनाओं हेतु वांछनीयता की कसौटियां
(1) परियोजना-विशेष, जिसके चयन की योजना है, श्रमिक-बहुल है अथवा पूंजी-बहुल
(2) उद्योगों का आकार
(3) विदेशी मुद्रा अर्जन
(4) व्यावसायिक लाभ
(5) राष्ट्रीय आर्थिक लाभ
(6) परियोजनाओं का चुनाव
3. औद्योगिक परियोजनाओं के लिए वित्त का प्रावधान कैसे किया जाये?
घरेलू श्रोतों से इक्वीटी अथवा शेयर कैपिटल बढ़ाना
4. कम्प्यूटर सेन्टर इकाई स्थापित करने की योजना
उत्पादन/सेवा कार्य की प्रक्रिया
उत्पादन/सेवा कार्य का लक्ष्य (वार्षिक)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पत्तियों तथा साज सज्जा पर व्यय
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
5. वीडियो मिक्सिंग, डबिंग व टाइटलिंग हेतु इकाई की योजना
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि/भवन की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
इकाई में होने वाले वार्षिक व्यय
वार्षिक प्राप्तियाँ
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी तथा उपकरण प्रदायकर्ता
6. सुपारी कटिंग हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक जॉब वर्क से आय
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
7. बुक बाईंडिंग कार्य हेतु इकाई की योजना
इकाई में सेवा कार्य की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरण
वेतन तथा पारिश्रमिक व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल वार्षिक उत्पादन लागत अथवा सेवा कार्य पर होने कुल व्यय
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
8. टिफिन सप्लाई केन्द्र स्थापित करने हेतु इकाई की योजनाएं
टिफिन सप्लाई केन्द्र में सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
विभिन्न साधन-सुविधाओं की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पतियों की लागत
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
कर्मचारियों की आवश्यकता तथा उनको देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
कच्चा माल
9. मारुति वेन किराये पर चलाने हेतु इकाई की योजना
सेवा कार्य की प्रक्रिया
इकाई से अपेक्षित प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
इकाई में होने वाली स्थायी लागत का अनुमान :
कार्यशील पूंजी की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
कर्मचारी तथा कारीगर (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
समय-समय पर की जाने वाली रीपेयरिंग पर खर्च
टायर/ट्यूब पर खर्च
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
इकाई की लाभप्रता
मारुति वेल के मुख्य डीलर
10. टाइपिंग इंस्टीट्यूट की इकाई की योजना,
कुल उत्पादन/सेवा कार्य का लक्ष्य तथा वार्षिक प्राप्तियां
कार्यस्थल की आवश्यकता
इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण
विविध स्थाई सम्पत्तियों की लागत
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
कर्मचारियों तथा श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की कुल लागत (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
11. पेपर पिन/ऑलपिन के निर्माण की इकाई की योजना
उत्पादन/निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य (वार्षिक)
निर्मित शेड/भवन की आवश्यकता
प्रमुख मशीनरी तथा उपकरणों का विवरण
कच्चे माल की लागत (वार्षिक)
उपयोगिता पर व्यय
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (वार्षिक)
विविध खर्चों (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता
इकाई की कुल परियोजना लागत
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ता के पते
12. कूलर निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
कूलर उत्पादन/निर्माण की प्रक्रिया/विधि
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
कुल वार्षिक उत्पादन लागत
कुल वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
13. हर्बल शैम्पू पाउडर (बाल धेने का आयुर्वेदिक पाउडर) के उत्पादन की इकाई की योजना
हर्बल शैम्पू पावडर के उत्पादन की विधि
इकाई का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य
भूमि एवं भवन
मशीनरी तथा उपकरण
कच्चा माल
वेतन एवं पारिश्रमिक
उपयोगिताओं पर व्यय
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह) कुल स्थाई पूंजी निवेश अथवा कुल परियोजना लागत
पी.एम.आर.वाई. के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
कुल वार्षिक बिक्री
इकाई की लाभप्रदता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
विभिन्न वनोपजों (आंवला, हर्रा आदि) की प्राप्ति हेतु
अन्य स्थानीय विक्रेता
मशीनरी प्रदायकर्ता
14. सर्जिकल बेन्डेज बनाने की इकाई की योजना
वार्षिक उत्पादन लक्ष्य
बेन्डेज की निर्माण प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि एवं भवन
वार्षिक बिक्री
परियोजना परिकल्पना
मशीनरी एवं उपकरण
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं कारीगरों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु
प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत (प्रतिवर्ष)
विक्रय से प्राप्तियाँ (प्रतिवर्ष)
अनुमानित लाभप्रदता
मशीन प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
15. साड़ी फाल्स बनाने की इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
साड़ी फाल्स की निर्माण प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों का ब्यौरा
कर्मचारियों/कारीगरों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
कच्चे माल की अपेक्षित मात्रा व मूल्य (मासिक)
उपयोगिता व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्च (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
वित्तीय स्रोत : प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत
वार्षिक उत्पादन लागत-
लाभप्रदता विश्लेषण
मशीन प्रदायकर्ताओं के पते
16. बैडमिंटन के लिए शटल कॉक बनाने की इकाई योजना
प्रस्तुत इकाई का उत्पादन लक्ष्य
शटल कॉक के निर्माण की विधि/प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
कर्मचारी एवं कारीगर (प्रतिमाह)
कच्चा माल (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
बिक्री से कुल प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई की लाभ प्रदत्ता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
17. स्क्रीन प्रिंटिंग कार्य हेतु इकाई की योजना
स्क्रीन प्रिंटिंग की इकाई की स्थापना हेतु अत्यधिक कम पूंजी निवेश
की आवश्यकता
कम मात्रा के प्रिंटिंग कार्यों के लिये सर्वाधिक उपयुक्त
सभी प्रकार की वस्तुओं/सतहों पर प्रिंटिंग करना संभव
स्क्रीन प्रिंरटिग के विविध उपयोग
स्टेशनरी वस्तुओं से संबंधित
प्लास्टिक से संबंधित
चीनी मिट्टी अथवा सिरेमिक्स के क्षेत्रा से संबंधित
इलैक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल से संबंधित
टैक्सटाईल्स के क्षेत्रा से संबंधित
रेग्जीन तथा फोम से संबंधित वस्तुऐं
टीन के क्षेत्रा से संबंधित
कांच से संबंधित
अन्य क्षेत्रों से संबंधित
स्करीन प्रिंरटिंग कार्य में उत्पादन/निर्माण/कार्य करने की प्रक्रिया
डिजाईन तैयार करना
मैटर डी. टी. पी. से कम्पोज करवाना
आटवर्क/डिजाईन तथा कम्पोज किए गए मैटर की नेगेटिव/पाजिटिव बनाना
स्क्रीन पर फिल्म स्थानांतरित करना
आवश्यकता के अनुसार प्रिंट की जाने वाली (कागज अथवा कार्ड)
वस्तु को निर्धरित साईज में काटना।
प्रिंटिंग प्रारंभ करना
छपाई में प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न कच्चे मालों की विशेषताएँ
छपाई हेतु लगने वाली स्याही
छपाई के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला कपड़ा
एक्सपोजिंग के माध्यम
एक्सपोजिंग फिल्म
स्क्रीन प्रिंरटिग हेतु मशीनें
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
इकाई के लिये आवश्यक कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई में कुल वार्षिक प्राप्तियाँ
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
18. दुपहिया वाहनों की सर्विसिंग/हेतु इकाई की योजना
प्रस्तुत इकाई में सेवा कार्य का लक्ष्य
वाहनों की रिपेरिंग/सर्विसिंग की प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों तथा अन्य सहायक स्थाई सम्पत्तियों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता तथा उनको देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई में किए जाने वाले सेवा कार्य/बिक्री के कुल प्राप्तियां (वार्षिक)
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
19. फास्ट फूड रेस्टोरेण्ट स्थापित करने की इकाई की योजना
प्रस्तुत इकाई में उत्पादन लक्ष्य
विपणन व्यवस्था
इकाई के वित्तीय पहलू
मशीनरी/उपकरण तथा अन्य स्थाई संपत्तियाँ
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
बिक्री से कुल प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
20. व्यवसायिक कार्य हेतु फैक्स मशीन की इकाई की योजना
मशीन का उपयोग एक व्यवसाय के रूप में
व्यवसाय की दृष्टि से सही फैक्स मशीन का चुनाव
एक सामान्य व्यवसायी के दृष्टिकोण से व्यावसायिक फैक्स मशीनों
में निम्न विशेषताऐं होनी चाहिये-
प्रस्तुत इकाई में किये जाने वाले सेवा कार्य का लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई हेतु भवन/दुकान की आवश्यकता
इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरणों का विवरण
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत अथवा इकाई में कुल स्थाई पूंजी निवेश
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
21. मसालों के उत्पादन हेतु इकाई की योजना
मसालों के उत्पादन की प्रक्रिया
प्रस्तुत इकाई का उत्पादन लक्ष्य (वार्षिक)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की स्थापना हेतु कार्यस्थल/भवन की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
इकाई में प्रयुक्त की जाने वाली प्रस्तावित मशीन (पल्वराईजर) की प्रमुख विशेषतायें
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
हा. पा. की मोटर वाला पल्पराईजर
इकाई में लगने वाले माल की लागत (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों एवं श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी की आवश्यकता :
कुल परियोजना लागत :
पी. एम. आर. वाई. के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत :
कुल वार्षिक आय
मशीनरी उपकरणों के प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
22. चादर (बेड शीट) तकिया कवर निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन क्षमता व उत्पादन से कुल प्राप्तियां
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्य स्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता—
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन (प्रतिमाह)
उपयोगिता पर व्यय(प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई से वार्षिक आय
इकाई की लाभप्रदता
मशीन/उपकरण निर्माता/प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
23. हेण्डलूम द्वारा तौलियों के निर्माण हेतु इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
यार्न/धागा
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
विविध स्थाई परिसंपत्तियों पर व्यय
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत
वार्षिक प्राप्तियां
मशीनरी/उपकरणों के निर्माता/प्रदायकत्र्ता
कच्चा माल निर्माता/प्रदायकर्ता
24. कॉटन टी शर्टस तथा स्पोर्टस शर्टस के निर्माण
उत्पादन लक्ष्य
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई हेतु भवन/कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत
उपयोगिता पर व्यय (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण कर्ता
25. हौजि़यरी वस्त्रों के निर्माण (पुरूषों के अंर्तवस्त्रों) के
निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विभिन्न खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की लागत (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रद्रता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
26. स्कूटर तथा मोटर साइकिल में लगने वाले क्लच एवं
गीयर वायर्स के निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई की वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभवप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
27. एल्युमीनियम के बर्तन बनाने की इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई की वित्तीय पहलू
भूमि/भवन
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
अनुमानित वार्षिक प्राप्तियां
लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
कच्चा माल प्रदार्यकर्ता
28. चावल से मुरमुरा बनाने की इकाई योजना
तकनीकी जानकारी
उत्पादन लक्ष्य (प्रतिवर्ष)
उत्पादन प्रक्रिया
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्य स्थल की आवश्यकता
मशीनरी एवं उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की आवश्यकता (न्यूनतम)
इकाई में कुल पूंजी निवेश
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
उत्पादन लागत (प्रतिवर्ष)
मशीनरी निर्माता
29. दूध से मावा निर्माण हेतु इकाई की योजना
मावे की उत्पादन प्रक्रिया
प्रस्तावित इकाई की उत्पादन क्षमता (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
इकाई की योजना हेतु कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत (प्रतिमाह)
वेतन तथा पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
प्रधानमंत्री रोजगार योजनांतर्गत इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित
वित्तीय स्रोत
कुल वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई से कुल वार्षिक प्राप्तियां
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरण प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
30. धुलाई साबुन के निर्माण हेतु इकाई की योजना
उत्पादन प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की व्यवस्था
कच्चे माल की लागत
कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता तथा उनको दिया जाना वाला वेतन/
पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह) :-
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कार्यशील पूंजी की कुल लागत (प्रतिमाह)
इकाई की कुल परियोजना
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत (वार्षिक)
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
अन्य स्थानीय फैब्रीकेटर/मशीनरी प्रदायकर्ता
मैसर्स कच्चे माल के प्रदार्यकर्ता
31. कपूर की गोली/टिकिया के निर्माण हेतु इकाई की योजना
कपूर की गोली की उत्पादन प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य तथा अनुमानित प्राप्तियां (प्रतिवर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
विविध स्थाई सम्पतियों की लागत
कच्चे माल की आवश्कता वेतन/पारिश्रमिक पर व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों प्रदायकर्ता
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
32. नेल पॉलिश के उत्पादन हेतु इकाई की योजना
उत्पादन लागत तथा अनुमानित प्राप्तियां (प्रति वर्ष)
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्कता
मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता
कच्चे माल की लागत
वेतन तथा पारिश्रामिक पर व्यय (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
कुल उत्पादन लागत (वार्षिक)
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी/उपकरणों के प्रदायकर्ता
कच्चे माल प्रदायकर्ता
33. डिस्टेंपर पेंट बनाने हेतु इकाई की योजना
निर्माण प्रक्रिया
उत्पादन लक्ष्य
इकाई के वित्तीय पहलू
कार्यस्थल की आवश्यकता
मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता
कच्चा माल (प्रतिमाह)
कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन (प्रतिमाह)
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध व्यय (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
विविध स्थाई परिसंपत्तियों की लागत
कुल परियोजना लागत
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
उत्पादन से आय (वार्षिक)
मशीनरी/उपकरणों के निर्माणकर्ता/प्रदायकर्ता के नाम व पते
कच्चा माल निर्माणकर्ता/प्रदायकर्ता के नाम व पते
34. कागज के लिफाफे बनाने की इकाई की योजना
इकाई के वित्तीय पहलू
भूमि तथा भवन की आवश्यकता
इकाई में लगने वाली प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण
कच्चे माल की लागत (वार्षिक)
कर्मचारियों/श्रमिकों को देय वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह)
लिफाफों पर प्रिंटिग करवाने की लागत
उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह)
विविध खर्चे (प्रतिमाह)
कुल कार्यशील पूंजी (प्रतिमाह)
इकाई में कुल पूंजी निवेश
इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्रोत
वार्षिक उत्पादन लागत
इकाई की लाभप्रदता
मशीनरी प्रदायकर्ताओं के पते
कच्चे माल के प्रदायकर्ता
35. सौंदर्य व शृंगार प्रसाधन उद्योग
1. एमल्शन
2. पाउडर
3. स्टिक्स
4. केक
5. ऑयल
6. म्युसिलेज
7. जैली
8. सस्पेन्शन
9. पेस्ट
10. सोप
11. सोल्युशन
सौंदर्य प्रसाधनों का वर्गीकरण
(i) चर्म के लिए
(ii) बाल के लिए
(iii) नाखून के लिए
(iv) दांत और मुंह के लिए
(v) बोर्डलाइन तथा किन-रेड प्रोडक्ट्
(क) फेस पाउडर
कच्चा माल
उत्पादन विधि (फेस पाउडर)
सफेद फेस पाउडर बेस के फार्मूले
प्रचारित रंग-समूहों के फेस पाउडर के फार्मूले
कलर बेस फार्मूला
मशीनरी और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : फेस पाउडर
(ख) कोल्ड क्रीम
बनाने की विधि
कोल्ड क्रीम उत्पादन के आधुनिक फार्मूले
कच्चा माल
मशीन और उपकरण
(ग) वैनिशिंग क्रीम (स्नो)
कच्चा माल
स्नो बनाने के फार्मूले
सुगंधि कम्पाउंड का फार्मूला
स्नो में मोती जैसी चमक
स्नो में जिंक ऑक्साइड
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : वैनिशिंग क्रीम (स्नो)
(घ) हैंड क्रीम
भूमिका
उपयोग
मार्केट सर्वेक्षण
हैंड क्रीम उत्पादन का फार्मूला
उत्पादन विधि
हैंड क्रीम उत्पादन का अन्य फार्मूला
कच्चा माल
मशीन और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हैंड क्रीम
क्लीनसिंग क्रीम
चेहरा साफ करने वाली 'क्लीनसिंग क्रीम'
बनाने की विधि
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : क्लीनसिंग क्रीम
(च) लिपस्टिक
लिपस्टिक के फार्मूले
बनाने की विधि
सुगन्ध
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : लिपस्टिक निर्माण
अन्य कच्चा माल
मशीन एवं उपकरण
(छ) नेल पॉलिश
कच्चा माल
नेल पॉलिश के फार्मूले
उत्पादन विधि
बनाने की विधि :
सस्ती नेल पॉलिशें :
सस्ती नेल पॉलिश के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : नेल पॉलिश
मशीन और उपकरण
(ज) केश तेल
आयुवैदिक केश-तेल :
बनाने की विधि :
सुगन्धित ब्राह्मी आंवला केश तेल
उत्पादन विधि
मशीन और उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हेयर ऑयल (आंवला)
(झ) नारियल तेल का शैम्पू
उत्पादन विधि
नारियल तेल के शैम्पू का फार्मूला
शैम्पू बनाने के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : नारियल के
तेल का शैम्पू
(ञ) हेयर ऐमल्शन, क्रीम व डाई
एमल्शन टाइप हेयर ड्रेसिंग के फार्मूले
बालों को रंगने के लिए आधुनिक 'हेयर डाई' (खिजाब)
हेयर डाई (खिजाब) के फार्मूले
प्रयोग विधि :
ब्राउन खिजाब का फार्मूला
प्रयोग विधि :
एमिडॉल खिजाब का फार्मूला
अन्य उपयोगी संकेत :
खिजाब की परीक्षण विधि :
अन्य चुने हुए फार्मूले :
काली हेयर ड्रायर
मशीनरी एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : ब्लैक हेयर डाई
(ट) हेयर फिक्सर (बालों को बिठाने के लिए)
हेयर-फिक्सर का फार्मूला
निर्माण विधि :
मशीन एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : हेयर फिक्सर
(ठ) टूथ पाउडर
टूथ पाउडर का स्टैन्डर्ड फार्मूला :
टूथ पाउडर का फार्मूला
उत्पादन विधि :
निर्माण विधि :
टूथ पाउडर निर्माण का अन्य फार्मूला
मशीन और उपकरण
(ड) टूथ पेस्ट
पॉलिश करने वाले रचक :
माध्यम :
मीठा करने वाले पदार्थ :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : टूथ पाउडर
सुगन्धियां :
चिकनाइयां :
कीटाणुनाशक और सुरक्षात्मक पदार्थ:
कार्यशील पदार्थ
टूथपेस्ट को बैलेंस करना
टूथ पेस्ट बनाने का फार्मूला :
टूथ पेस्ट बनाने का अन्य फार्मूला
बनाने की विधि :
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : टूथ पेस्ट
(ढ) शेविंग क्रीम
कच्चा माल
शेविंग क्रीम के फार्मूले
बु्रश वाली शेविंग क्रीम के फार्मूले
मशीन एवं उपकरण :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : शेविंग क्रीम
(ण) ऑफ्टर शेव लोशन
प्रस्तावना
ऑफ्टर शेव लोशन निर्माण का फार्मूला
उत्पादन विधि
मशीन एवं उपकरण
ऑफ्टर शेव लोशन बनाने के अन्य फार्मूला
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : ऑफ्टर शेव लोशन
(त) एलम ब्लॉक (फिटकरी)
भूमिका
कच्चा माल
उत्पादन विधि
मशीन एवं उपकरण
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : एलम ब्लॉक (फिटकरी)
(थ) विलोमक
आधुनिक विलोमक क्रीम (फार्मूला)
बनाने की विधि :
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक : विलोमक (Depliatories)
मशीन एवं उपकरण
(द) बच्चों के लिए प्रसाधन
बेबी लोशन
बनाने की विधि :
बेबी क्रीम
बनाने की विधि :
(द्ब1) बेबी पावर्डस
बेबी पाउडर्स के फार्मूले
आय-व्यय योजना (Cost Estimation) वार्षिक :
बेबी पाउडर (Baby Powder)
36. बाल पेन रिफिल के निर्माण हेतु इकाई की योजना
37. सुगर केन्डी बनाने हेतु इकाई की योजना
38. लकड़ी के फोटो फ्रेम्स बनाने हेतु इकाई की योजना
39. बेबी केश अथवा झूला घर स्थापित करने हेतु इकाई की योजना
40. फोटो स्टूडियो स्थापित करने हेतु इकाई की योजना
41. डिटरजेन्ट पाउडर बनाने की इकाई की योजना
42. तरल नील बनाने की इकाई की योजना
43. फिनाईल बनाने की इकाई की योजना
44. आचार निर्माण हेतु इकाई की योजना
45. हेयर पिन्स
46. अगरबत्ती, धूप आदि
47. मोमबत्ती उद्योग
48. पापड़, बड़ियां और चाट मसाला
49. खिलौना और गुड़िया उद्योग
50. इंक इंडस्ट्री
51. सोप एंड क्लीनर्स इंडस्ट्री
Customer Reviews
No reviews yet. Be the first to write one!